PM Modi Kashi Visit: केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार का गठन हो चुका है. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद बीते दिन रविवार (09 जून) को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर हैट्रिक लगाई. आज सोमवार (10 जून) को अपने साथियों को मंत्रालय सौंप दिए. अब पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जनता का धन्यवाद करने जाने वाले हैं.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी दौरे को लेकर सारी अटकलों पर विराम लग गया. पीएम मोदी 18 जून को एक दिन के लिए काशी पहुंच रहे हैं. इससे पहले 11 जून को उनका कार्यक्रम तय था और इसके लिए एसपीजी भी वाराणसी पहुंच गई थी लेकिन किन्ही कारणों से इसे टाल दिया गया.


पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग़ स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे.


पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां शुरू


पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनारस बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट करते हुए कहा, कार्यक्रम की तारीख फाइनल हो गई है. किसान सम्मेलन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का सिलसिला शुरू हो गया है. 


जहां से अजय राय ने दी टक्कर वहां किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र किसान सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. रोहनिया और सेवापुरी इन दोनों ही विधानसभाओं में पीएम और अजय राय की जीत का फ़ासला कम रहा है. एक जगह क़रीब 26 हज़ार और दूसरी जगह क़रीब 22 हज़ार के अंतर से जीते पीएम. ये दोनों ही भूमिहार, पटेल और निषाद बहुल सीटें हैं.


ये भी पढ़ें: Modi 3.0 Cabinet Portfolio: पीएम मोदी ने अपने पास रखे हैं कौन-कौन से मंत्रालय, जानिए