(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जब PM Modi ने पूछा क्या योजना में जात-पात, हिंदु-मुसलमान का भेदभाव करते हैं? महिला ने दिया ये जवाब
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. यहां उन्होंने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों से बातचीत भी की.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे. एक महिला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से हमारा घर बन गया. फिर प्रधानमंत्री ने महिला से पूछा कि पहले कहां रहती थीं? तो महिला ने बताया कि पहले मिट्टी का घर था, अब पक्का मकान हो गया है.
महिला ने पीएम को बताया कि पक्का मकान का एक साल हो गया. पीएम ने पूछा कि बच्चों को अच्छा लगता है? तो महिला ने कहा कि हां बच्चों को अच्छा लगता है. महिला ने कहा कि पहले बारिश में इधर-उधर से घर में पानी आ जाता था, लेकिन अब कोई टेंशन नहीं है.
'सरकार की तरफ से ढाई लाख मिले'
एक और महिला ने प्रधानमंत्री को बताया कि पहले हमारे पास झोपड़ी थी. वहां बच्चों के साथ रहते थे. बारिश होती थी, तो दिक्कत आती थी. फिर पता चला तो आवास योजना की सुविधा लेने के लिए आवेदन किया. अब पक्का मकान बन गया है. परिवार के साथ अच्छे से हैं. पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये मिले.
काशी में लोगों के साथ एक यादगार संवाद का अवसर प्राप्त हुआ... pic.twitter.com/MItVpVNGNM
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2021
पीएम ने पूछा कि आपने मकान ठीक से बनाया? तो महिला ने हां में जवाब दिया. फिर पीएम ने पूछा कि ढाई लाख में कुछ पैसा बचाया या उसमें जोड़ना पड़ा, तो महिला ने बताया कि जोड़ना पड़ा. पैसा मिलाकर और अच्छे से बनाकर बिजली-पानी की व्यवस्था कर ली. पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि गैस भी मिल गया है. पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि बच्चों को पढ़ा रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं.
सफाई को लेकर पीएम का सवाल
प्रधानमंत्री ने पूछा कि सफाई कैसे करते हैं? कचड़ा घर से निकालकर बाहर या कहीं और फेंकते हैं? तो महिला ने बताया कि कूड़ेदान में कूड़ा डालते हैं, सफाईकर्मी आते हैं, तो बटोर कर गाड़ी से ले जाते हैं. पीएम के पूछने पर महिला ने कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़ी ना ही सिफारिश लगानी पड़ी.
जात-पात के भेदभाव को लेकर सवाल
पीएम मोदी ने जब महिला से पूछा कि योजना का लाभ देने में जात-पात का या हिंदु-मुसलमान का भेदभाव करते हैं? इस पर महिला ने कहा कि ऐसा नहीं है. महिला ने कहा कि हम एक-दूसरे से मिल-जुल कर रहते हैं. एक महिला से पीएम ने पूछा कि कितना समय लगा घर बनाने में तो महिला ने बताया कि 6 महीने में पूरा तैयार हो गया. पीएम ने महिला से पूछा कि आपको लगता है कि सरकार गरीबों के लिए काम करती है, तो महिला ने हां में जवाब दिया.