PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी काशी आ रहे हैं. यहां मेहंदीगंज में 18 जून को वो 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. इसके अलावा वो 20 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ गुजरात के लोगों को दिया गया है. युवाओं के रोजगार की ओर ध्यान देने की जरूरत है. 


अजय राय ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 


वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वाराणसी में कारखानों की बहुत जरूरत है और उन्हें इस बारे में कुछ घोषणा करनी चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. सब कुछ गुजरात के लोगों को दिया गया है. पीएम मोदी सिर्फ 1.5 लाख वोटों के अंतर से जीते हैं. यह पीएम मोदी की नैतिक हार है."


दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ 


इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे है. जहां पर PM मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा वो कार्यक्रम स्थल का भ्रमण भी करेंगे. इसके अलावा वो अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. 


दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी होंगे शामिल


प्रधानमंत्री मोदी मेहंदीगंज में किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने के बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी तो रोड शो में दिखे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे


तैयारी को लेकर पुलिस ने दी जानकरी 


प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस ने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री के काशी दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल नहीं आया है. जानकारी के अनुसार, 18 जून को पीएम मोदी पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे.