बाढ़ और कोरोना को लेकर PM मोदी ने की छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी इस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी.
![बाढ़ और कोरोना को लेकर PM मोदी ने की छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक PM Modi video conferencing with chief ministers of six states on floods and corona situation बाढ़ और कोरोना को लेकर PM मोदी ने की छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10212709/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की. बैठक के दौरान देश के इन छह राज्यों में बाढ़ के चलते हो रही परेशानियों से निजात कैसे पाया जाए इसपर चर्चा हुई. यह बैठक PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए की.
बता दें कि मुंबई, केरल और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ से बड़े पैमाने पर तबाही मची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी इस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी.
The meeting was also attended by Defence Minister, Health Minister, both the Minister of State in Home Affairs and senior officers of the concerned Central Ministries and organisations. https://t.co/JdQP1kN3Th
— ANI (@ANI) August 10, 2020
प्रधानमंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी ली है. हालांकि सरकार लगातार राहत और बचाव कार्य चला रही है लेकिन बारिश की वजह से ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. इस बैठक में मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर नेपाल से असहयोग का मुद्दा उठाया और केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
बता दें कि रविवार को बागमती का जलस्तर बढ़ने से दरभंगा शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया. शहर के पश्चिमी इलाके बेला, जालान कॉलेज इलाका, नया घराड़ी समेत कई मोहल्लों में पानी एक से दो फीट की तक पहुंचा है. एनएच 57 की ओर से बाढ़ का पानी आने के कारण कई अन्य मोहल्लों में स्थिति गंभीर बनी है. वहीं मुजफ्फरपुर में बाढ़ का पानी में तेजी से निकल रहा है. हालांकि अभी भी सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी जमा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)