पीएम मोदी ने भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांतों को तोड़ा- कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में फिर से जिताने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'.
नई दिल्लीः कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में प्रचार कर’ दूसरे देशों के चुनावों में दखल नहीं देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह दावा भी किया कि यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीतिक हितों के लिए बड़ा झटका है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आपको (मोदी) याद दिलाना चाहता हूं कि आप अमेरिकी चुनाव में स्टार प्रचारक की तरह नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका गए हैं."
Reminding you that you are in the USA as our Prime Minister and not a star campaigner in US elections.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए बहुत बड़ा झटका है."
उन्होंने यह भी कहा, "अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से दोनों पार्टियों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) को लेकर एक जैसा रहा है. आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमेरिका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है."
Our relationship with the United States of America have throughout been bipartisan, vis-à-vis Republicans and Democrats. Your actively campaigning for Trump is a breach of both India and America as sovereign nations and democracies.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में फिर से जिताने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'.
Howdy Modi कार्यक्रम में हुई नेहरू की तारीफ, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज