PM Modi in Tamilnadu: 'तमिलनाडु में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा, इसे देख कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा', चेन्नई में बोले पीएम मोदी
PM Modi 12 States Visit: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 12 राज्यों का दौरा करके कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसकी शुरुआत वो आज सोमवार (04 मार्च) से करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और बाद में तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि वह आदिलाबाद के साथ-साथ चेन्नई में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, वो पश्चिम बंगाल रवाना होने से पहले ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. छह मार्च को वह कोलकाता में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे और बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सात मार्च को जम्मू-कश्मीर में रहेंगे और शाम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. आठ मार्च को वह दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएचर्स अवार्ड) में भाग लेंगे और फिर शाम को असम के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और फिर ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह असम के जोरहाट में अहोम सम्राज्य के महान सेनापति लाचित बोड़फुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी 11 मार्च को दिल्ली में ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे.
इसी दिन शाम को वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे और फिर 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
डीएमके मीडिया मैनेजमेंट में लगा- पीएम
डीएमके सरकार ने आपके सपनों से मुंह फेर रखा है. अभी कुछ दिनों पहले साइक्लोन आया, चेन्नई के लोगों को इतनी परेशानी हुई. लेकिन डीएमके सरकार ने मदद करने की बजाय लोगों को मुश्किलों को बढ़ाने का और ज्यादा काम किया. ये लोग संकट के समय में मैनेजमेंट नहीं करते. बल्कि ये मीडिया मैनेजमेंट करने में लगे रहते हैं. लोगों के घरों में पानी भरा था, लेकिन ये लोग मीडिया से कह रहे थे कि सब ठीक हो गया है. इससे पता चलता है कि डीएमके सरकार को जनता के सुख दुख से कोई मतलब नहीं है.
तमिलनाडु की अहम भूमिका- पीएम
PM Modi in Chennai: पीएम मोदी ने कहा, हमारा मिशन भारत को विकसित देश बनाना है और उसमे तमिलनाडु अहम भूमिका निभाएगा. आज ये भीड़ बता रही है कि हमारी सरकार द्वारा चेन्नई में तेजी से काम हो रहा है.
तमिलनाडु में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा- पीएम
पीएम मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, तमिलनाडु से मेरा लगाव काफी पुराना है. लेकिन कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि जब मैं तमिलनाडु आता हूं कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है. तमिलनाडु में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है, यह बात इन लोगों को पच नहीं रही है.
BJP ने यूपी के लिए बनाया मेगा प्लान
गृहमंत्री अमित शाह की भी यूपी में करीब एक दर्जन से ज्यादा रैली होंगी. सीएम योगी हर लोकसभा सीट पर रैली करेंगे. वे एक दिन में 2-3 सीटों पर प्रचार करेंगे. जेपी नड्डा की भी राज्य में 15 रैलियां हो सकती हैं. इसके अलावा राजनाथ सिंह, एमपी के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी अलग अलग लोकसभा में रैलियां करेंगे.
PM Modi Visit Live: 'INDI गठबंधन के नेता पागल हो गए हैं', विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का करारा हमला
तेलंगाना के आदिलाबाद में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर करारा हमला करते हुए कहा, "भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण में लिप्त INDI गठबंधन के नेता पागल हो रहे हैं. वे अब 2024 के चुनावों के लिए अपना असली घोषणापत्र लेकर आए हैं. जब मैं उनकी वंशवाद की राजनीति पर सवाल उठाता हूं तो वे कहने लगते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है. देश के लोग मुझे बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं. जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबरें आती हैं तो लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करो और आराम करो. मैंने बचपन में आंखों में एक सपना लेकर अपना घर छोड़ दिया था कि मैं देश के लोगों के लिए जीऊंगा, मेरे जीवन का हर पल आपके लिए होगा, मेरे कोई निजी सपने नहीं होंगे बल्कि आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे. मैं आपके सपनों को पूरा करने और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए अपना जीवन लगा दूंगा. इसलिए, मैं कहता हूं कि देश के करोड़ों लोग मुझे अपना मानते हैं और अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. इसलिए, मैं कहता हूं कि देश की 140 करोड़ जनता मेरा परिवार है."