PM Modi in Tamilnadu: 'तमिलनाडु में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा, इसे देख कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा', चेन्नई में बोले पीएम मोदी
PM Modi 12 States Visit: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 12 राज्यों का दौरा करके कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
डीएमके सरकार ने आपके सपनों से मुंह फेर रखा है. अभी कुछ दिनों पहले साइक्लोन आया, चेन्नई के लोगों को इतनी परेशानी हुई. लेकिन डीएमके सरकार ने मदद करने की बजाय लोगों को मुश्किलों को बढ़ाने का और ज्यादा काम किया. ये लोग संकट के समय में मैनेजमेंट नहीं करते. बल्कि ये मीडिया मैनेजमेंट करने में लगे रहते हैं. लोगों के घरों में पानी भरा था, लेकिन ये लोग मीडिया से कह रहे थे कि सब ठीक हो गया है. इससे पता चलता है कि डीएमके सरकार को जनता के सुख दुख से कोई मतलब नहीं है.
PM Modi in Chennai: पीएम मोदी ने कहा, हमारा मिशन भारत को विकसित देश बनाना है और उसमे तमिलनाडु अहम भूमिका निभाएगा. आज ये भीड़ बता रही है कि हमारी सरकार द्वारा चेन्नई में तेजी से काम हो रहा है.
पीएम मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, तमिलनाडु से मेरा लगाव काफी पुराना है. लेकिन कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि जब मैं तमिलनाडु आता हूं कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है. तमिलनाडु में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है, यह बात इन लोगों को पच नहीं रही है.
गृहमंत्री अमित शाह की भी यूपी में करीब एक दर्जन से ज्यादा रैली होंगी. सीएम योगी हर लोकसभा सीट पर रैली करेंगे. वे एक दिन में 2-3 सीटों पर प्रचार करेंगे. जेपी नड्डा की भी राज्य में 15 रैलियां हो सकती हैं. इसके अलावा राजनाथ सिंह, एमपी के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी अलग अलग लोकसभा में रैलियां करेंगे.
तेलंगाना के आदिलाबाद में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर करारा हमला करते हुए कहा, "भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण में लिप्त INDI गठबंधन के नेता पागल हो रहे हैं. वे अब 2024 के चुनावों के लिए अपना असली घोषणापत्र लेकर आए हैं. जब मैं उनकी वंशवाद की राजनीति पर सवाल उठाता हूं तो वे कहने लगते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है. देश के लोग मुझे बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं. जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबरें आती हैं तो लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करो और आराम करो. मैंने बचपन में आंखों में एक सपना लेकर अपना घर छोड़ दिया था कि मैं देश के लोगों के लिए जीऊंगा, मेरे जीवन का हर पल आपके लिए होगा, मेरे कोई निजी सपने नहीं होंगे बल्कि आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे. मैं आपके सपनों को पूरा करने और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए अपना जीवन लगा दूंगा. इसलिए, मैं कहता हूं कि देश के करोड़ों लोग मुझे अपना मानते हैं और अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. इसलिए, मैं कहता हूं कि देश की 140 करोड़ जनता मेरा परिवार है."
आदिलाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आजादी के कई दशकों बाद भी, तेलंगाना के लोगों द्वारा किए गए योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया गया. 2014 के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार ने तेलंगाना के विकास और आदिवासी समुदाय के सम्मान को बहुत महत्व दिया. क्या कोई सोच सकता था कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनेगी? क्या कोई सोच सकता था कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाई जायेगी? आदिवासियों के विकास के लिए बीजेपी सरकार ने अलग मंत्रालय बनाया.''
तेलंगाना के आदिलाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीजेपी देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसीलिए, तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं अबकी बार, 400 पार."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैंने 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दौरे पर निकलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले पड़ाव तेलंगाना पहुंच चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया.
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों के दौरे पर होंगे तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 6 मार्च को दिल्ली में होनी है. इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है.
पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत आज तेलंगाना से करेंगे, जहां वह आदिलाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दिन में वह तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे और चेन्नई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद में दिन में वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा करेंगे. इस दौरान वो सेला सुरंग का उद्घाटन करने के साथ-साथ ईटानगर में कई विकास की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे के दौरान 8 से 9 मार्च को काजीरंगा पार्क का भी दौरा करेंगे. उम्मीद है कि वो 8 मार्च की शाम को इस नेशनल पार्क में पहुंचेंगे और रात को यहीं रुकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए असम के काजीरंगा पार्क में जीप सफारी और हाथी की सवारी 7 से 9 मार्च तक बंद रहेगी. इस बात की जानकारी वन अधिकारी अरुण विग्नेश ने दी.
प्रधानमंत्री सोमवार और मंगलवार को राज्य की अपनी यात्रा के दौरान तेलंगाना के आदिलाबाद और संगारेड्डी में आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सार्वजनिक बैठकों को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन भी साथ होंगे.
12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दौरे के पहलने दिन प्रधानमंत्री तेलंगाना और तमिलनाडु जाएंगे. जहां तेलंगाना में 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वहीं, तमिलनाडु में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का दौरा करेंगे.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसकी शुरुआत वो आज सोमवार (04 मार्च) से करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और बाद में तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि वह आदिलाबाद के साथ-साथ चेन्नई में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, वो पश्चिम बंगाल रवाना होने से पहले ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. छह मार्च को वह कोलकाता में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे और बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सात मार्च को जम्मू-कश्मीर में रहेंगे और शाम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. आठ मार्च को वह दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएचर्स अवार्ड) में भाग लेंगे और फिर शाम को असम के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और फिर ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह असम के जोरहाट में अहोम सम्राज्य के महान सेनापति लाचित बोड़फुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी 11 मार्च को दिल्ली में ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे.
इसी दिन शाम को वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे और फिर 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -