PM Narendra Modi Mangarh Dham visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 नवंबर को) राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले के मानगढ़ धाम का दौरा करेंगे. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) की ओर से मानगढ़ धाम में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत धूणी वंदना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें शामिल होकर पीएम मोदी आदिवासी समुदाय (Tribal Community) को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक (National Monument) घोषित कर सकते हैं. 


पीएम मोदी का मानगढ़ धाम का दौरा इसलिए खास है क्योंकि यहां से वह एक साथ तीन राज्यों- राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. मानगढ़ धाम वह क्षेत्र हैं जिसके आसपास गुजरात और मध्य प्रदेश की मिलाकर 99 विधानसभा सीटों पर आदिवासी समुदाय का प्रभाव माना जाता है. दरअसल, राजस्थान में 25, गुजरात में 27 और मध्य प्रदेश में 47 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. तीनों राज्यों की करीब 40 लोकसभा सीटों पर भी आदिवासी समुदाय का असर माना जाता है.


पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे के सियासी मायने


पीएम मोदी की रैली में राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गुजरात के दाहोद, महीसागर और मध्य प्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिलों के आदिवासी पहुंचेंगे. बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम के मानगढ़ दौरे से आदिवासी सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. उल्लेखनीय है कि  गुजरात में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और अगले वर्ष राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव होंगे.  


पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री- भूपेंद्र पटेल, अशोक गहलोत और शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे से समय निकालकर मानगढ़ धाम जा रहे हैं.


आदिवासियों के लिए क्यों अहम है मानगढ़? 


मानगढ़ धाम आदवादियों की आस्था और भक्ति का केंद्र माना जाता है. इस जगह से बेहद दर्दनाक इतिहास जुड़ा है. इसे राजस्थान का जलियांवाला बाग भी कहा जाता है. दरअसल, 17 नवंबर 1913 को अंग्रेजों ने मानगढ़ धाम की पहाड़ी को घेरकर अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें करीब 1,500 आदिवासी शहीद हो गए थे. आदिवासियों ने अपने समुदाय के संत गोविंद गुरु के नेतृत्व में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी.


आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण इस धाम को आज तक राष्ट्रीय पहचान नहीं मिली है. इसलिए पीएम मोदी इस जगह को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मानगढ़ धाम पहुंच जाएंगे. पीएम की रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके बाद पीएम मोदी गुजरात लौट जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम के मुताबिक, मंगलवार (1 नवंबर) को वह मोरबी का भी दौरा करेंगे.


यह भी पढ़ें- पीड़ितों का दर्द बांटने आज मोरबी जाएंगे PM मोदी, हादसे का जिक्र कर हुए थे भावुक, विपक्ष ने अस्पताल की रंगाई-पुताई पर उठाए सवाल