PM Karnataka Visit: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करने वाले हैं, जहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम अपनी दिन भर की यात्रा के दौरान राज्य में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पीएम इस दौरान बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे (Bangalore Mysore Expressway) को लोगों को समर्पित करेंगे जिससे बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर 75 मिनट हो जाएगा. 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को करीब 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने खुशी जाहिर कर कहा, साल 2019 में ये काम शुरू किया गया था और इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च प्रधानमंत्री मोदी का पास किया हुआ है. उन्होंने बताया, मैसूर बैगलुरू हाईवे अब पूरी तरह तैयार है अब हम ये यात्रा डेढ़ घंटे में पूरी कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ट्वीट को रीट्वीट कर बताया कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे के निर्माण में चार रेल ओवरब्रिज, 9 बिज्र, करीब 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास हैं.
मोदी का कर्नाटक करिश्मा
हाईवे का काम - 2019 में शुरू
हाईवे की लागत- 8480 करोड़
हाईवे का फायदा- 1.5 घंटे में मैसूर से बैंगलुरु
पीएम आईआईटी धारवाड़ भी करेंगे समर्पित
पीएम मोदी इसके बाद, दोपहर लगभग 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ में भी कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम लोगों को आईआईटी धारवाड़ (Indian Institute Of Technology–Dharwad) भी समर्पित करेंगे. इसकी आधारशिला भी फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी. वो श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म के खुलने की भी घोषणा करेंगे. पीएम पुनर्विकसित होसापेटे स्टेशन को भी समर्पित करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है. प्रधानमंत्री हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
यह भी पढ़ें.