बेंगलुरु पहुंचकर पीएम मोदी ने की चंद्रयान-3 के नायकों की सराहना, ISRO ने कहा- धन्यवाद
PM Modi ISRO Visit: प्रधानमंत्री मोदी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के चलते बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे.
PM Modi ISRO Visit: भारत का मून मिशन चंद्रयान 3 की साउथ पोल में सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह साउथ अफ्रीका और ग्रीस दौरा खत्म होने के बाद सीधे बेंगलुरु पहुंच गए. यहां इसरो के कमांड सेंटर में चंद्रयान-3 टीम के वैज्ञानिकों से मिलाकात की और उन्हें बधाई दी. इसके बाद इसरो ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) सुबह इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर ट्वीट किया- बेंगलुरु में मेरी इसरो वैज्ञानिकों के साथ बातचीत हुई. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में एक असाधारण क्षण है.
इसरो ने किया ये पोस्ट
प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में इसरो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद." बता दें, पीएम मोदी 23 अगस्त से 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस दौरे थे. यहां लौटते ही पीएम मोदी का विमान सीधे बेंगलुरु लैंड हुआ.
Dhanyavaad, Honorable Prime Minister of India Shri @narendramodi ji. https://t.co/r66p5bPFN0
— ISRO (@isro) August 26, 2023
चंद्रयान 3 मिशन के सफल होने पर दी बधाई
इसरो कमांड सेंटर पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. जिसके बाद पीएम ने सोमनाथ को गले लगाया और पीठ थपथपाई. साथ ही उन्हें चंद्रयान 3 मिशन के सफल होने पर बधाई दी और वैज्ञानिकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.
वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुछ बड़े ऐलान भी किए. पीएम मोदी ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान 3 का लैंडर उतरा है उस स्थान को शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने ये भी घोषणा कि जिस दिन चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुई थी वह दिन 23 अगस्त अब नेशनल स्पेस डे के रूप में जाना जाएगा.
यह भी पढ़ें
Saamana: 'EVM हैक करके जीतती है चुनाव', सामना में बीजेपी पर तीखा वार, चुनाव आयोग को बताया कठपुतली