PM Modi Pays Tribute On Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी
PM Modi Pays Tribute On Veer Baal Diwas:पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनका कहना है कि आज का दिन उनके साहस को याद करने का दिन है.
PM Modi Pays Tribute On Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों और माता गुजरी जी के साहस को याद करते हैं. हम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को भी याद करते हैं."
गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
कीर्तन में शामिल हुए पीएम मोदी
करीब 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जा रहे शबद कीर्तन में पीएम मोदी शामिल हुए. यह कार्यक्रम का आयोजन आखिरी सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह, उनके चार पुत्रों और माता गुजरी जी की स्मृति में किया गया है. पीएम मोदी दिल्ली में लगभग 3,000 बच्चों द्वारा मार्च पास्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को साहिबज़ादे के साहस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा.