PM Warning To Bribe Takers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 फरवरी, 2025) को बागेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घूसखोरों को चेतावनी दे दी. पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना के तहत अगर कोई जनता से पैसे मांगता है तो सीधा उन्हें (पीएम को) में चिट्ठी लिखना बाकी काम वह संभाल लेंगे.
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब गरीब, अमीर और मध्यम वर्ग, परिवार में कोई भी 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए भी मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं. यह कार्ड भी ऑनलाइन ही बन जाएंगे. इसके लिए कहीं भी किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई भी पैसा मांगता है तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना. बाकी काम मैं कर लूंगा.”
संत महात्माओं से पीएम मोदी ने किया अनुरोध
पीएम मोदी ने इस दौरान संत महात्माओं से भी आयुष्मान कार्ड के प्रबंधन का अनुरोध किया, जिससे कोई भी बीमार पड़े तो उन्हें सेवा करने का मौका मिले. पीएम मोदी ने कहा कि संत महात्माओं को तो बीमारी आने वाली नहीं है, लेकिन कहीं आ जाए तो वह इसका लाभ ले सकें.
पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया तो वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ बागेश्वर धाम बालाजी के मंदिर में पूजा भी. इस दौरान पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की.
वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ऐलान किया कि अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर एक वार्ड होगा और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की शक्ति बढ़ रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा था कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो जवानों का भी ध्यान रखते हैं और किसानों का भी. उनकी बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है. कई राष्ट्रीय प्रमुख आपस में बात नहीं करते, लेकिन पीएम मोदी की यूक्रेन रूस और अमेरिका के प्रमुखों से बात होती है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चलने वाली सरकारी बसें क्यों हो गईं बंद? सामने आई बड़ी वजह