मोदी यूपीए के प्रोजेक्ट का श्रेय हथियाने के लिए बागपत गए थे: राहुल गांधी
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के खेतों को चीरते हुए रोड शो किया, लेकिन अपने हक के लिए लड़ते हुए जान देने वाले उदयवीर सिंह जैसे किसान के बारे में वह नहीं सोचते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिछली यूपीए सरकार की परियोजना का श्रेय लेने के लिए बागपत का दौरा किया लेकिन आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों पर ध्यान नहीं दिया.
राहुल ने साधा निशाना
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के खेतों को चीरते हुए रोड शो किया, लेकिन अपने हक के लिए लड़ते हुए जान देने वाले उदयवीर सिंह जैसे किसान के बारे में वह नहीं सोचते हैं.
उन्होंने लिखा , ‘‘ उप्र के गन्ना किसान सोच रहे हैं कि यूपीए काल की परियोजना का श्रेय लेने आए प्रधानमंत्रीजी रोड शो करते हुए उनके खेतों को चीरते हुए निकल जाते हैं लेकिन उनका ध्यान उनपर क्यों नहीं जाता ? दुर्भाग्य से उदयवीर जैसे किसान जिन्होंने अपने हक़ के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी , ये सोच भी नहीं सकते. ’’
आपको बता दें कि गन्ना मिलों के पास बकाया राशि के भुगतान की मांग और ग्रामीण विद्युत दरों में इजाफे के खिलाफ धरना पर बैठे 60 वर्षीय सिंह की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी किसानों के प्रदर्शन स्थल से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने उदयवीर सिंह को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी.