7 मार्च को पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे पीएम मोदी, संदेशखालि हिंसा के बाद होगा पहला दौरा
West Bengal News: सुकांत मजूमदार ने जानकारी दी कि पीएम मोदी बारासात शहर में रैली को संबोधित करेंगे. इसी शहर में संदेशखालि स्थित है, जहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
PM Modi West Bengal Visit: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों पर संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को राज्य के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी नेताओं ने रविवार (18 फरवरी) को बताया कि उत्तर 24-परगना जिले के मुख्यालय में निर्धारित रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले होगी.
7 मार्च को पीएम कर सकते हैं संबोधित
इसी जिले में संदेशखालि स्थित है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को महिलाओं की एक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात का दौरा कर सकते हैं. सुकांत मजूमदार को पिछले सप्ताह घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, क्योंकि संदेशखालि जाने से रोके जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई थी.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी के अन्य नेताओं और पार्टी की एक केंद्रीय तथ्यान्वेषी टीम को पुलिस ने इलाके का दौरा करने से रोक दिया है. संदेशखालि इलाके में बड़ी संख्या में महिलाओं की ओर से तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए जाने के कारण तनाव व्याप्त है.
फरार हैं शाहजहां शेख
5 जनवरी को छापेमारी के दौरान भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, तब से टीएमसी नेता शाहजहां शेख फरार है. शाहजहां शेख के दो सहयोगियों के साथ अन्य लोगों पर गैंगरेप और हत्या के प्रयास के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में अवैध रूप से जमीन कब्जाने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के प्रमुख आारोपियों में से एक तृणमूल कांग्रेस नेता शिवप्रसाद हाजरा को उत्तर 24 परगना की एक अदालत ने रविवार को आठ दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे लोकप्रिय PM के खिताब पर फिर किया नरेंद्र मोदी ने कब्जा, सर्वे में अटल-इंदिरा-मनमोहन सब छूटे पीछे