PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जुलाई सोमवार, 2022 को शाम 4:30 बजे स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव (Late Harmohan Singh Yadav) की 10वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से संबोधित करेंगे. हरमोहन सिंह यादव, का जन्म 18 अक्टूबर, 1921 को हुआ था और उनकी मृत्यु 25 जुलाई, 2012 को हो गई थी. हरमोहन सिंह यादव एक महान व्यक्ति और यादव समुदाय के नेता थे. कल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी; दिवंगत नेता के किसानों, पिछड़े वर्गों और समाज के अन्य वर्गों के प्रति योगदान के सम्मान में है.


राजनीति में सक्रिय रहे हरमोहन यादव 


स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने एमएलसी, विधायक, राज्यसभा सदस्य और 'अखिल भारतीय यादव महासभा' के अध्यक्ष के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया. उन्होंने अपने बेटे सुखराम सिंह की मदद से कानपुर और इसके आसपास कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


शौर्य चक्र से किया गया था सम्मानित


1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान कई सिखों के जीवन की रक्षा करने में वीरता का प्रदर्शन के लिए स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव को 1991 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.


ये भी पढ़ें:


AAP vs BJP: आप का तंज- 'हर जगह पीएम मोदी की फोटो लगाने के लिए कानून आने वाला है'


Har Ghar Tiranga: '13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर फहराएं तिरंगा' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की देशवासियों से अपील