नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने 27 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया था.


पीएम ने 27 नवंबर को ताबड़तोड़ चार रैलियां की और आज भी चार रैलियों को संबोधित करेंगे. हर रैली को इस तरह से आयोजित किया गया है कि आसपास के पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी इसमें शामिल हो सकें.


गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में नौ और 14 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसम्बर को होगी. दक्षिण गुजरात के इन जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में 9 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे.


पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
सुबह 9 बजे मोरबी में जनसभा को संबोधित करेंगे
सुबह 11 बजे प्राची में जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 1.30 बजे भावनगर के पालीताना में जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 3.30 बजे नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे