PM Modi to Address Programme In Canada: आज शाम करीब नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के शहर मरखम में हो रहे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से दी. अपने ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘आज यानी 1 अप्रैल की शाम लगभग 9 बजे मैं कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा. इस कार्यक्रम में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. यह भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के लिए हमारे डायस्पोरा द्वारा एक महान पहल है.’
1985 में हुई थी परियोजना की शुरुआत
सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (SMCC) एक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र (Cultural Centre) है जो ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के हिंदू समुदाय की सेवा करता है. एसएमसीसी की वेबसाइट के अनुसार, एसएमसीसी परियोजना की शुरुआत 1985 में टोरंटो के गुजरात समाज द्वारा गुजराती और संस्कृति की मदद, प्रचार और संरक्षण के लिए की गई थी. आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे मूल्यों और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए, एसएमसीसी सभी उम्र के लिए शिक्षा, धार्मिक पूजा और सामाजिक कार्यों के लिए सुविधाएं प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें:
SSY: बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे