ऩई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रात आठ बजकर 45 मिनट पर देश को संबोधित करेंगे.
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पीएम मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी का पहला संबोधन 19 मार्च को हुआ था, जब जनता कर्फ्यू का ऐलान हुआ. उसके बाद 24 मार्च को पीएम ने पहले लॉकडाउन की घोषणा की. 3 अप्रैल को कोरोना का अंधकार भगाने के लिए पीएम मोदी ने दीप जलाने की अपील की. इसके बाद लॉकडाउन 2 और 4 का ऐलान किया.
देश को संबोधित करने के फैसले से ठीक पहले पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीका निर्माताओं ने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके का विकास किया और उसका विनिमार्ण किया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत में विनिर्मित कोविड-19 टीके सबसे सस्ते. यहां दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है.
बता दें कि देशभर में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. कई राज्यों में हर दिन रिकॉर्ड नए मामले आ रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई राज्यों ने सख्त पाबंदियां लगाई है. देश में आज कोरोना के दो लाख 59 हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है.