नई दिल्लीः देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद करेंगे. कल पीएम मोदी ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी थी. सुबह 9 बजे पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश को आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं.
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी और इस बैठक के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा.'
माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस वीडियो संदेश में देशवासियों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं या मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ और बड़े एलान कर सकते हैं जिसके जरिए लोगों को कुछ और राहत मिले.
एबीपी न्यूज पर बता सकते हैं पीएम क्या कह सकते हैं
एबीपी न्यूज पर लोग #PMOnABP के जरिए ट्विटर पर बता सकते हैं कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपने वीडियो संदेश में क्या कह सकते हैं.
24 मार्च को पीएम मोदी ने किया था लॉकडाउन का एलान
24 मार्च को रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया था और लोगों से कहा था कि वो घरों से बाहर ना निकलें. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से जीतने के लिए देशवासियों का सहयोग जरूरी है और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.
19 मार्च को किया था जनता कर्फ्यू का आह्वान
24 मार्च को लॉकडाउन से पहले 19 मार्च को पीएम मोदी ने 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू के लिए आह्वान किया था और इसके बाद पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन हुआ था.
सोनिया गांधी ने कल पीएम मोदी को घेरा था
बता दें कि कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी को घेरा था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का फैसला बना तैयारियों के ले लिया जिसकी वजह से देश के गरीबों और मजदूरों के वर्ग को भारी दिक्कत हो रही है.