बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शियामेन शहर पहुंच चुके हैं. बीती रात उन्होंने वहां भारतीय समुदाय से मुलाकात भी की. पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से कल यानी मंगलवार को मिल सकते हैं. खास बात ये रही कि पीएम मोदी के पहुंचते ही चीन की धरती पर लगे भारत माता की जय के नारे लगने लगे.



 जिनपिंग से मुलाकात पर रहेंगी सबकी निगाहें

चीन की धरती पर भारत माता की जय के नारों की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि ये सम्मेलन भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद खत्म होने के ठीक बाद हो रहा है. सम्मेलन में सबकी निगाह पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर भी रहेगी.

चीन में भी उठेगा आतंक का मुद्दा!

प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स के नवें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कल ही चीन के शियामेन शहर पहुंचे. ब्रिक्स का आठवां शिखर सम्मेलन गोवा में हुआ था, जिसकी अध्यक्षता भारत ने की थी. गोवा शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को घेरने की भारत की रणनीति काफी सफल रही थी और चीन में भी ये मुद्दा उठाए जाने के आसार हैं.

हालांकि पाकिस्तान के साथ अपने बेहद करीबी रिश्तों के कारण चीन भरसक कोशिश करेगा कि उसकी मेजबानी में हो रहे शिखर सम्मेलन में पारित प्रस्ताव में आतंकवाद के मुद्दे पर कोई ऐसी बात न हो, जो पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करे. फिर भी भारत को विश्वास है कि चीन यहां आतंकवाद के मुद्दे पर बात होने से रोक नहीं सकेगा.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कल ब्रिक्स बिजनेस फोरम की बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया तो जरूर, लेकिन उन्होंने आतंकवाद के साथ ही उसके कारणों का जिक्र करके वो पाकिस्तान के बचाव का रास्ता खोजते भी नज़र आए.

जिनपिंग ने कल कहा, '' मुझे भरोसा है कि अगर हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को उसके समग्र रूप में देखेंगे और उसके लक्षणों के साथ ही साथ बुनियादी कारणों पर भी ध्यान देंगे तो आतंकियों को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी.''

चीन के बाद म्यांमार रवाना होंगे मोदी

इन मुद्दों के अलावा ब्रिक्स सम्मेलन में उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण से पैदा तनाव की हालत पर चर्चा होने की भी संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कल यानी पांच सितंबर तक शियामेन में रहेंगे, जिसके बाद वो म्यांमार के लिए रवाना हो जाएंगे.