Tripura Election 2023: त्रिपुरा जाएंगे पीएम मोदी, BJP कोर कमिटी के साथ करेंगे बैठक
Tripura Election 2023: बीजेपी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रणनीति बनाने में लग गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे.
Tripura Election 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसंबर को राज्य के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. ये कार्यक्रम पूर्वोत्तर राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित होंगे. माणिक साहा ने कहा, ‘‘पीएम मोदी रविवार को यहां विवेकानंद मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए त्रिपुरा आ रहे हैं और केंद्र और राज्य सरकारों की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.’’
साहा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 2023 के विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की कोर कमेटी के साथ अलग से बैठक करेंगे.’’ मुख्यमंत्री ने यहां बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और पार्टी विधायकों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री रविवार को मेघालय से अगरतला पहुंचेंगे जहां वह क्षेत्र के आठ राज्यों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी, पूर्वोतर परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे.
पीएम के आशीर्वाद से चुनाव की शुरुआत
साहा ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हम प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.’’ बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य यहां बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हाल में नई दिल्ली में राज्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है
आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने आईपीएफटी (IPFT) के साथ अपना गठबंधन जारी रखने का फैसला लिया है. गठबंधन धर्म को बनाए रखने की लंबी परंपरा पर जोर देते हुए बीजेपी ने गुरुवार (15 दिसंबर) को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आईपीएफटी के साथ अपना गठबंधन जारी रखेगी.