अपने सभी मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे पीएम मोदी, मंगलवार की बैठक से हुई शुरुआत
पीएम मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ संवाद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. मंत्रालय के कामकाज में तेजी लाने के लिए पीएम अपने मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे.
![अपने सभी मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे पीएम मोदी, मंगलवार की बैठक से हुई शुरुआत PM Modi will hold five contemplation camps with all his ministers starting from Tuesday s meeting ANN अपने सभी मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे पीएम मोदी, मंगलवार की बैठक से हुई शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/efeeb0a25fa12f7e9fab84610b7e929c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ लगातर संवाद करते रहे हैं. इस साल जुलाई महीने में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों के साथ भी पीएम मोदी यही सिलसिला जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने अपने नए पुराने सभी मंत्रियों के साथ एक अलग तरह की बैठक करना शुरू किया है जिसे उन्होंने चिंतन शिविर नाम दिया है.
सूत्रों के मुताबिक़ आने वाले दिनों में पीएम मोदी ऐसी पांच बैठक आयोजित करेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार यानि 14 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में आयोजित पहली बैठक से हुई. मंगलवार की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेजेंटेशन दिया.
सूत्रों के मुताबिक़ प्रेजेंटेशन में दोनों मंत्रियों ने मंत्रालय की कार्यक्षमता बढाने को लेकर अपने विचार रखे. प्रेजेंटेशन में अपने अपने मंत्रालयों में पालन हो रहे अच्छी कार्य संस्कृति के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही, समय के प्रबंधन को लेकर भी प्रेजेंटेशन में मंत्रियों ने अपनी बात रखी.
आने वाले दिनों में बाक़ी बचे चिंतन शिविरों में अलग अलग मंत्रालय की ओर से भी ऐसे ही प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे. बैठक में पीएम ने सभी मंत्रियों से अलग अलग मंत्रालयों की अच्छी बातों का अनुसरण करने को कहा.
बता दें कि पीएम मोदी की कोशिश होती है कि कैसे कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम सभी मंत्रालय की ओर किए जाएं. सभी मंत्रालय को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव बनाने के लिए पीएम मोदी नई नई कोशिशें करते रहते हैं.
Mumbai ATS News: मुंबई एटीएस में 100 से ज्यादा पद खाली, अभी एक भी एसीपी नहीं है एटीएस के पास
Gujarat Cabinet News: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथग्रहण आज, 26 से 27 मंत्री ले सकते हैं शपथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)