Bundelkhand Expressway Key Points: पीएम मोदी (PM Modi) कल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. सरकार में आने के पहले दिन से ही मोदी सरकार ने कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित किया है. कनेक्टिविटी पर इस फोकस का अंदाजा रुपये के बजटीय आवंटन से लगाया जा सकता है. 2022-23 के बजट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 1.99 लाख करोड़ रुपये अब तक का सबसे अधिक है. 2013-14 में 30,300 करोड़ रुपये के आवंटन की तुलना में यह लगभग 550 प्रतिशत से ज्यादा है.


पिछले 7 वर्षों में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) की लंबाई 91,287 किमी अप्रैल 2014 से 50% से अधिक बढ़कर लगभग 1,41,000 किमी 31 दिसंबर 2021 तक हो गई है. 2020-21 में राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाने की स्पीड 12 किमी प्रतिदिन से बढ़कर 37 किमी प्रति दिन हो गई. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में किया गया है, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.


ये भी पढ़ें- Adish Aggarwala: 'हामिद अंसारी चाहते थे कि नुसरत मिर्जा को बुलाया जाए...' ICJ अध्यक्ष अदीश अग्रवाल ने किया चौंकाने वाला खुलासा


अभी कोई सीधा रास्ता नहीं


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के अंतिम छोर चित्रकूट दिल्ली की दूरी देखें तो अभी कोई सीधा रास्ता नहीं है, इसके चलते चित्रकूट से दिल्ली तक के सफर में 10 घंटे से अधिक का समय लगता है. अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने से दिल्ली को दूरी घट कर 7 घंटे रह जाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली से जुड़ जाएगा.


630 किलोमीटर की दूरी में लगेंगे सिर्फ 7 घंटे


296 किलोमीटर का बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, 135 किलोमीटर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, 165 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे, 24 किलोमीटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा और नौ किलोमीटर डीएनडी फ्लाईवे को जोड़कर कुल दूरी 630 किलोमीटर होती है, जिसे करीब सात घंटे में तय किया जा सकेगा. बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे लोगों को दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों के लोग लाभान्वित होंगे. 


ये भी पढ़ें- Hamid Ansari और बीजेपी के बीच फिर बढ़ी टकरार, जानिए इससे पहले कब एक-दूसरे पर साध चुके निशाना