Kempegowda Statue: बेंगलुरू के लिए 11 नवंबर का दिन काफी खास होने वाला है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू के संस्थापक नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है. ‘स्टेच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ (समृद्धि की प्रतिमा) नामक यह प्रतिमा बेंगलुरु के विकास में केंपेगौड़ा के योगदान की याद में बनाई गई है.


सीएम ने किया ट्वीट


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' की ओर से मिले एक प्रमाण पत्र के साथ ट्वीट किया, "हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार ‘स्टेच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है. बेंगलुरु के संस्थापक केंपेगौड़ा को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि. 108 फुट ऊंची यह प्रतिमा वैश्विक शहर बनाने के उनके विचार की प्रतीक है."


सुतार ने बनाई है यह प्रतिमा


बता दें कि लगभग 220 टन वजनी यह प्रतिमा यहां केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित की गई है. इसमें लगी तलवार का वजन चार टन है. इस परियोजना में 16वीं शताब्दी के शासक केंपेगौड़ा को समर्पित 23 एकड़ क्षेत्र में बना एक विरासत थीम पार्क भी शामिल है. दोनों के निर्माण पर लगभग 84 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित राम वनजी सुतार ने प्रतिमा को डिजाइन किया है. सुतार ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' और बेंगलुरु के विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी डिजाइन तैयार किया था.


टर्मिनल-2 का भी करेंगे उद्घाटन


शुक्रवार को प्रतिमा के अनावरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-2 (Kempegowda Airport Terminal-2) का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल करीब 5,000 करोड़ रुपये से बना है. इसके बनने से यात्रियों को काफी लाभ होगा और इससे एयरपोर्ट की यात्रियों को संभालने की क्षमता और चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर की संख्या भी बढ़ जाएगी.


बागीचे में टहलने जैसा अहसास


केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रूप में ही डिजाइन किया गया है. इस टर्मिनल में आने वाले यात्री बागीचे में टहलने जैसा अनुभव करेंगे. यहां करीब 10,000 वर्गमीटर से ज्यादा एरिया में हरी-भरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी बाहरी उद्यानों से चहलकदमी करते हुए हुए यात्री निकलेंगे.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Election 2022: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव