Madhya Pradesh: उज्जैन में महाकाल लोक बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, उद्घाटन से पहले क्रेडिट की होड़
Madhya Pradesh: उज्जैन में महाकाल लोक का पीएम मोदी 11 तारीख़ को लोकार्पण कर रहे हैं. वहीं अब इसका श्रेय लेने को होड़ लग गई है.
Madhya Pradesh: उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) बन कर तैयार है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 तारीख़ को लोकार्पण कर रहे हैं. वहीं, अब इसका श्रेय लेने को होड़ लगते दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक ट्वीट कर दावा किया कि ये योजना कांग्रेस (Congress) सरकार की देन है जिसके लिए कमलनाथ सरकार ने तीन सौ करोड़ रूपये दिये थे.
वहीं, कमलनाथ के इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने आपत्ति की और कहा कि कांग्रेस पका पकाया खाने आ जाती है. उन्होंने आगे कहा कि, कमलनाथ का ये सफ़ेद झूठ है जिस पर जनता भरोसा नहीं करेगी. उधर परिवहन मंत्री ने दावा किया कि आने वाले दिनों में उज्जैन में ऑटो टेक्सी और बस इलेक्ट्रिक ही चलेंगे इसकी शुरुआत भी उज्जैन से होगी क्योंकि महाकाल लोक के बाद वहां तेज़ी से पर्यटक बढ़ेंगे जिनकी सुविधा के लिये ये ज़रूरी हैं.
300 करोड़ का बजट आवंटित किया गया- कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कमलनाथ सरकार आते ही महाकाल सौन्दर्य करण की योजना बनाई गई थी. 17 अगस्त 2019 को कमलनाथ ने मंत्रालय में बड़ी बैठक की थी. 300 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था और मंत्रियों की कमेटी बनाई गई थी. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इसका श्रेय ले लेकिन बीजेपी को इसका श्रेय कमलनाथ जी को भी देना चाहिए. इससे पहले शिवराज जी की 18 साल से सरकार रही इसलिए झूठा श्रेय न ले बीजेपी, जब महाकाल कारिडोर का लोकार्पण हो तो मोदी जी कमलनाथ जी को धन्यवाद दें.
यह भी पढ़ें.
पुतिन के कानों तक पहुंची क्रीमिया में हुए धमाके की गूंज, क्या रूस को भड़का रहा है यूक्रेन?