Inaguration Of New Goa Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए रविवार को गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mopa International Airport) का उद्घाटन करने जा रहे हैं. मोपा गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर स्थित है. प्रधानमंत्री शाम पांच बजे वहां पर नये एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे.


गोवा के डाबोलिम में पहले से स्थित एयरपोर्ट सेना के अधीन है. यहां सिविल उड़ानों के कारण हवाई कंजेशन अधिक रहता है जिसके कारण सिविल उड़ानों की संख्या बढ़ाने में दिक्कत आ रही थी, लिहाजा नवंबर 2016 में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था.


किस ग्रुप ने डेवलप किया है?
इस एयरपोर्ट को तैयार होने में छह साल का समय लगा है. करीब 2,870 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट को जीएमआर ग्रुप ने डेवलप किया है. जीएमआर ग्रुप ही दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट का संचालन कर रहा है.


दोगुनी हो जाएंगी गोवा में उड़ानें
फिलहाल डाबोलिम एयरपोर्ट 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से संबंधित डेस्टिनेशन को जोड़ता है. मोपा एयरपोर्ट के माध्यम से इन उड़ानों की संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक हो जाएगी. मोपा एयरपोर्ट में पहले फेज में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है जबकि एयरपोर्ट के पूरी तरह तैयार होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 3 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी.


तीन राज्यों से जुड़ा है मोपा एयरपोर्ट
यह नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा के उत्तरी भाग में स्थित है. ये गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 35 किमी की दूरी पर है. नए और पुराने एयरपोर्ट के बीच 50 किलोमीटर की दूरी है.


पर्यटन उद्योग को मिलेगा बड़ा फायदा
हवाई अड्डे से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद है. कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जगहों को सीधे जोड़ने वाले प्रमुख लॉजिस्टिक हब बनाए जाने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है.


चलता रहेगा गोवा का पुराना एयरपोर्ट
हवाई अड्डे के लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी की भी योजना है. गोवा में इस नए एयरपोर्ट के साथ ही गोवा के पुराने एयरपोर्ट के बंद होने की अफवाहें भी उड़ी थीं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने साफ कर दिया है कि नए (MOPA) एयरपोर्ट की वजह से गोवा के पुराने एयरपोर्ट को बंद नहीं किया जाएगा. 


मंत्रालय के मुताबिक, गोवा में मौजूदा हवाई अड्डा जो एक सिविल एन्क्लेव है जिसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा एक टर्मिनल भवन का रखरखाव किया जाता है. भारतीय नौसेना से संबंधित एक रक्षा हवाई अड्डा है. मोपा में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरी तरह चालू हो जाने के बाद भी गोवा का डाबोलिम हवाई अड्डे जनता के इस्तेमाल के लिए बंद नहीं होगा'


कब शुरू होंगी उड़ानें?
इंडिगो और गो फर्स्ट जैसी एयरलाइंस अगले महीने नए हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा कर चुकी हैं.


किस एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें?
घरेलू कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए गोएयर 5 जनवरी, 2023 को पहली उड़ान के साथ न्यू गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मोपा, उत्तरी गोवा) के लिए 42 नॉन-स्टॉप साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगा. 


इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के मुताबिक इंडिगो 5 जनवरी, 2023 से मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mopa International Airport) से 12 दैनिक और कुल 168 साप्ताहिक नई उड़ानें संचालित करेगा. इंडिगो की ये नई उड़ानें मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत के 8 शहरों से जोड़ेंगी.


PM मोदी का गोवा दौरा आज, मोपा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत तीन नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट का करेंगे उद्घाटन