Z-Morh Tunnel Inauguration: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (11 जनवरी ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा और जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. इस सुरंग का उद्देश्य सोनमर्ग को सालभर पर्यटन के लिए सुलभ बनाना है. उमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग एक विश्व स्तरीय स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. इसके साथ ही, सर्दियों में स्थानीय लोगों के पलायन की समस्या भी कम होगी और श्रीनगर से कारगिल व लेह के बीच यात्रा का समय भी घटेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला की पोस्ट का जवाब देते हुए सुरंग के उद्घाटन और सोनमर्ग की यात्रा को लेकर उत्सुकता जाहिर की. पीएम ने लिखा, "मैं सोनमर्ग की अपनी यात्रा और सुरंग के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. यह सुरंग पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगी." प्रधानमंत्री ने उमर अब्दुल्ला द्वारा साझा की गई सुरंग की हवाई तस्वीरों और वीडियो की भी सराहना की.
15 जनवरी को पीएम करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 15 जनवरी को इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे. पहले यह कार्यक्रम वर्चुअल होने की बात थी, लेकिन अब वे खुद श्रीनगर पहुंचकर उद्घाटन करेंगे. इस यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) 12 जनवरी को घाटी पहुंच जाएगा. इस दौरान कई विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
सुरंग से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सर्दियों में बर्फबारी के कारण सोनमर्ग तक पहुंचना असंभव हो जाता था. यह सुरंग अब सालभर सोनमर्ग को सुलभ बनाएगी, जिससे पर्यटक सर्दियों में भी यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे. सुरंग के जरिए स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. होटल, परिवहन और अन्य सेवाओं में वृद्धि से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सुरंग भारतीय सेना के लिए भी महत्वपूर्ण होगी. यह उत्तरी सीमाओं तक सैनिकों और सैन्य उपकरणों की आपूर्ति को आसान बनाएगी. खराब मौसम में यह सुरंग एक सुरक्षित मार्ग के रूप में कार्य करेगी. सुरंग से न केवल सोनमर्ग, बल्कि श्रीनगर से कारगिल और लेह तक की यात्रा तेज और सुरक्षित होगी. इससे जम्मू-कश्मीर के संपूर्ण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.