पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
कोरोना की स्थिति पर यह प्रधानमंत्री की दूसरी बैठक होगी जिसमें जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 18 मई को नौ राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.
![पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल PM Modi will interact with 54 DM including Bengal, Chhattisgarh, Maharashtra, Kerala, Haryana, UP पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/90678218ecfd3e374712e5917690fad9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के हालात को लेकर देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से बात करेंगे. ये संवाद आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी. आज की बातचीत में ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.
आज पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 18 मई को 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 46 जिलाधिकारियों के साथ बात की थी.
पहली बातचीत में पीएम मोदी ने क्या कहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से अधिक प्रभावित 46 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ पहली बातचीत में मंगलवार को कहा था कि बहुत बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि टीकाकरण कोविड से लड़ने का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए हमें इससे जुड़े हर भ्रम को एकजुट होकर दूर करना होगा.
प्रधानमंत्री ने बाद में दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी पर नकेल कसने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "यदि आपको लगता है कि राज्य या केंद्र स्तर पर स्थापित रणनीतियों में बदलाव या नवाचार करने की आवश्यकता है, तो कृपया आगे बढ़ें और सुझाव मेरे या मेरे कार्यालय के साथ साझा करने में संकोच न करें."
मोदी ने कहा, "पीएम केयर्स के माध्यम से हमने हर जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है और सभी डीएम से मेरा अनुरोध है कि ऐसे प्लांटों की तेजी से स्थापना के लिए पहले से तैयारी करें, जैसा कि चंडीगढ़ और अन्य स्थानों में किया गया है."
ये भी पढ़ें-
चक्रवाती तूफान 'ताउते' का असर, दिल्ली में मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश, 45 साल बाद इतने बरसे बादल
अब घर पर ही ऐप की मदद से कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंज़ूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)