5G in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस साल अक्टूबर के पहले हफ़्ते में दिल्ली के प्रगति मैदान (Delhi Pragati Maidan) में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में देश के 13 शहरों के लिए  5G सेवाओं का शुभारंभ कर सकते हैं. संचार मंत्रालय के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (National Broadband Mission) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के पहले हफ़्ते में भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे.


नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, माननीय प्रधानमंत्री, भारत में 5G सेवाएं शुरू करेंगे, स्पेक्ट्रम असाइनमेंट पत्र जारी किया गया है और उसमें टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से 5G लॉन्च की तैयारी के लिए अनुरोध किया गया है. 


पहले फेज में 13 शहरों में शुरू होगा 5G


5G लॉन्च के पहले चरण में 13 शहरों को फायदा होगा, जिसमें गुजरात के तीन शहर भी शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद और लखनऊ के अलावा पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर जैसे शहर पहले चरण में 5G का लाभ उठा पाएंगे. इसके बाद पूरे देश में इन सेवाओं का विस्तार चरणबद्ध तरीक़े से किया जाएगा. 


जिओ ने लगाई सबसे ऊंची बोली


दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अदानी डेटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया से 17,876 करोड़ रुपये जुटाए हैं, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान दूरसंचार विभाग को 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली, जिसमें मुकेश अंबानी की जियो शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी.


इससे पहले केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत अक्टूबर तक 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहा है. उन्होंने आगे कहा था कि लॉन्च के बाद 5जी सेवाओं को बढ़ाया जाएगा. अगस्त महीने में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी होने के बाद, वैष्णव ने दूरसंचार कंपनियों से 5G लॉन्च के लिए तैयार रहने का आग्रह किया था. अब 5G लॉन्च को तैयारी पूरी कर ली गई है, सम्भवतः अक्तूबर के पहले हफ़्ते में ही प्रधानमंत्री इसे लॉच करेंगे. 


ये भी पढ़ें-
Punjab News: नमाज के लिए जाना पड़ता था तीन किलोमीटर दूर, दो हिंदू परिवारों ने मस्जिद के लिए दान कर दी जमीन


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए पूरा शेड्यूल