DGP Conference: 56वें डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने 20 नवंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
56th DGP Conference at Police Headquarters: दो दिवसीय सम्मेलन हाइब्रिड फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा यानी कुछ आमंत्रित लोग इस सम्मेलन में वर्चुअली और कुछ फिजिकली जुड़ेंगे.
56th DGP Conference at Police Headquarters: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 20-21 नवंबर को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों (DGP) और पुलिस महानिरीक्षकों (IGP) के 56वें सम्मेलन में भाग लेंगे, प्रधानमंत्री लम्बे समय बाद रात्रि विश्राम के लिए दिल्ली से बाहर लखनऊ में ठहरेंगे.
दो दिवसीय सम्मेलन हाइब्रिड फॉरमेट (Hybrid Format) में आयोजित किया जाएगा यानी कुछ आमंत्रित लोग इस सम्मेलन में वर्चुअली और कुछ फिजिकली जुड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के DGP, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर फिजिकली हिस्सा लेंगे. जबकि अन्य आमंत्रित व्यक्ति ऑनलाइन जुड़ेंगे. सम्मेलन में साइबर अपराध (Cyber Crime) , डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
2014 में पीएम ने ली थी गहरी दिलचस्पी
बता दें कि साल 2014 से ही प्रधानमंत्री DGP सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं. पहले की सिम्बॉलिक उपस्थिति के उलट अब वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेते है और स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते है. यह चर्चा देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख पुलिस और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का अवसर प्रदान करता है.
साल 2020 में दिल्ली से बाहर किया गया था आयोजन
वहीं इस सम्मेलन को साल 2014 से पहले दिल्ली में प्रथागत रूप से आयोजित किया जाता था, लेकिन साल 2014 में गुवाहाटी में आयोजित किया गया है, 2015 में धोर्डो, कच्छ का रण, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और आईआईएसईआर, पुणे 2019 में आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें: