पीएम मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता, इन 6 मुद्दों पर होगी चर्चा
PM Modi: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (Second National Conference of Chief Secretaries) की 6 और 7 जनवरी को अध्यक्षता करेंगे. पीएम कार्यालय की दी जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में एमएसएमई, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास समेंत 6 विषयों पर अहम चर्चा होगी.
दरअसल, जून 2022 में धर्मशाला में मुख्य सचिवों का ऐसा सम्मेलन हुआ था. पीएओ कार्यालय के जारी बयान में कहा गया कि, इस सम्मेलन में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, मुख्य सचिवों और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत 200 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में विकास से लेकर रोजगार समेत समावेशी मानव विकास, विकसित भारत प्राप्त करने के लिए आधार तैयार होगा.
PM to chair second National Conference of Chief Secretaries in Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/icS5wP57Ob#PMModi #chiefsecretary #Delhi #NationalConference pic.twitter.com/AORMRxDDzM
एजेंडा तय करने के लिए हुई इतनी बैठकें...
इस सम्मेलन का एजेंडा पिछले तीन महीनों में नोडल मंत्रालयों, नीति आयोग, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों समेत डोमेन विशेषज्ञों के बीच हुई 150 से ज्यादा बैठकों में तय किया गया.
विशेष सेशन भी होंगे आयोजित
विकसित भारत से लेकर, रीचिंग द लास्ट माइल, वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियां जैसे विशेष सेशन भी आयोजित होंगे. साथ ही, वोकल फॉर लोकल, जी-20 जैसे विशेषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
आज भारत-फ्रांस के बीच सामरिक वार्ता
वहीं आज, भारत और फ्रांस दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. वहीं, फांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने फ्रांससी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
यह भी पढ़ें.