Project Cheetah: जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे 8 चीते, जानिए जरूरी बातें
Cheetah From Namibia: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से मंगवाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. इन चीतों के लिए केएनपी में विशेष प्रबंध किए गए हैं.
Cheetah In India: 70 साल बाद एक बार फिर भारत में चीतों की वापसी हो रही है. 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था. अब दोबारा से देश में चीतों को बसाने की तैयारी है. इसके लिए नामीबिया से 8 चीते भारत मंगवाए गए हैं, जिन्हें आज पीएम मोदी (PM Modi) अपने जन्मदिन के मौके पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में छोड़ेंगे. इन चीतों को सुबह करीब 10.45 पर विशेष बाड़ों में छोड़ा जाएगा.
नामीबिया से आठ चीतों को लाने वाला विशेष मालवाहक विमान आज राजस्थान के जयपुर के बजाय अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उतरेगा. 5 मादा और 3 नर चीतों को नामीबिया की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान बोइंग 747-400 के जरिये ग्वालियर हवाई अड्डे पर लाया जाएगा.
चिनूक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा केएनपी
ग्वालियर (Gwalior) से चीतों को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिये केएनपी हेलीपैड पर उतारा जाएगा. केएनपी लाए जा रहे चीतों में से 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच, जबकि नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है. 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका की सरकार रखेगी नजर
'अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया' 2009 में शुरू हुआ था और इसने हाल के कुछ वर्षों में गति पकड़ी है. भारत ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. चीतों में किसी तरह का कोई संक्रमण न हो इसके लिए गांवों के अन्य मवेशियों का भी टीकाकरण किया गया है. चीतों के लिए 5 वर्ग किलोमीटर का एक विशेष घेरा बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका की सरकार और वन्यजीव विशेषज्ञ इन पर नजर रखेंगे. चीतों को भारतीय मौसम से लेकर यहां के माहौल में ढलने में एक से तीन महीने का वक्त लग सकता है.
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने केएनपी में पहुंचने वाले चीतों की एक झलक ट्विटर पर जारी की. चौहान ने कहा, "यह अत्यंत खुशी की बात है कि चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं. हम मध्य प्रदेश के लोग अपने नए महमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: जन्मदिन के दिन किन कार्यक्रमों में पीएम मोदी करेंगे शिरकत, जानिए बर्थडे का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: 'हम याद रखते हैं आपका जन्मदिन', पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बोले पुतिन