पीएम नरेंद्र मोदी का आज शाम 6 बजे देश के नाम संबोधन, ट्वीट कर लिखा- आप जरूर जुड़ें
देश में कोरोना संकट जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए पीएम लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे. ये जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी. हालांकि देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री किस बात पर चर्चा करेंगे, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें."
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening. — Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
देश में कोरोना संकट जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए पीएम लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं. कुछ दिनों में देश में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं. ऐसे में कोरोना संकट के चलते सावधानी बरतना अति आवश्यक है. क्योंकि जैसे-जैसे कोरोना केस में कमी आ रही है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है, लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म होता दिख रहा है. त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ और ज्यादा बढ़ सकती है.
हालांकि, पीएम मोदी ऐसे पहले भी कई बार देश को अचानक संबोधित कर चुके हैं. कोरोना संकट से पहले और संकट के दौरान भी पीएम मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं.
कोरोना काल में कब कब हुआ प्रधानमंत्री का संबोधन
- 19 मार्च 2020: 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू का एलान किया, शाम 5 बजे, 5 मिनट स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने को कहा.
- 24 मार्च 2020: 25 मार्च से 21 दिन के लिए देश में लॉकडाउन का एलान किया.
- 3 अप्रैल 2020: सुबह 9 बजे वrडियो संदेश जारी किया, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की.
- 14 अप्रैल 2020: सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने संबोधित किया और लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया
- 12 मई- प्रधानमंत्री एक बार फिर जनता से रूबरू हुए. इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के विस्तार की जानकारी वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण देंगी.
- 30 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न योजना को 30 नवंबर 2020 तक विस्तार दिया
देश में कोरोना स्थिति भारत में एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 से कम हो गया है, लेकिन फिर भी ये संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 46,790 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 587 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी नए मामलों से ज्यादा आ रही है. बीते दिन 69,720 मरीज ठीक हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 97 हजार तक पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 15 हजार 197 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 67 लाख 33 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 48 हजार पर आ गई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के घर पहुंचे चिराग के भाई और LJP सांसद प्रिंस राज, सियासी गलियारे में हलचल
बंगाल में बोले नड्डा- जल्द लागू होगा CAA, TMC ने कहा- आपको कागज दिखाने से पहले दरवाजा दिखा देंगे