PM Narendra Modi to Visit Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)  10 जून को गुजरात के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:15 बजे नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दोपहर करीब 12:15 बजे वह नवसारी में नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पीएम दोपहर लगभग 3:45 बजे अहमदाबाद के बोपाल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. 


इस दौरे के दौरान पीएम 'गुजरात गौरव अभियान' नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह नवसारी के आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में करीब 3050 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें 7 परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल है. इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की सप्लाई में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवनयापन को आसान बनाने में मदद मिलेगी.


इसके अलावा प्रधानमंत्री तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 961 करोड़ रुपये की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन करेंगे. वह नवसारी जिले के एक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी करेंगे, जिसे लगभग 542 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जो क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में मदद करेगा.


जल सप्लाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे


प्रधानमंत्री लगभग 586 करोड़ की लागत से निर्मित मधुबन बांध आधारित एस्टोल क्षेत्रीय जल सप्लाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह जल आपूर्ति इंजीनियरिंग कौशल का चमत्कार है. साथ ही, प्रधानमंत्री द्वारा ₹163 करोड़ की 'नल से जल' परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इन परियोजनाओं से सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा.


प्रधानमंत्री तापी जिले के निवासियों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए 85 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वीरपुर व्यारा सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नवसारी में बने सरकारी क्वार्टरों का उद्घाटन करेंगे. वह पिपलादेवी-जुनेर-चिचविहिर-पीपलदाहड़ से निर्मित सड़कों और डांग में 12-12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्कूल भवनों का भी लोकार्पण करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की, लॉरेंस बिश्नोई का है करीबी