नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार सुबह नमो एप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (वेस्ट) के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.


किसानों से अनाज खरीदने की नीति को कैबिनेट की मंजूरी


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम को लेकर आशान्वित हैं. इसे नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप के माध्यम से देखा जा सकेगा. मोदी गुरूवार को 11 बजे नमो एप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे.





इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देश भर के आशा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी.