आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बात करेंगे पीएम मोदी
हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है.इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत करेंगे. हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के सरपंचों से संवाद करेंगे. पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है.
पीएमओ ने अपने ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र भर के सरपंचों के साथ बातचीत होगी. सभी सरपंच दूरदर्शन के माध्यम से अपने-अपने घरों से इसमें शामिल होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में सक्षम होंगे.''
Those Sarpanchs who will be sharing their views with PM @narendramodi will be doing so by joining the interaction at a Common Service Centre close to them.
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
पीएमओ ने एक और ट्वीट में लिखा, ''जो सरपंच पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने विचार साझा करेंगे, वो अपने नजदीक एक कॉमन सर्विस सेंटर से बातचीत में शामिल सकते हैं.''
बता दें कि कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह अहम संबोधन होगा. खबरों के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे. दरअसल, 24 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है. देश में लॉकडाउन की सफलता में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: देश में 23077 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अबतक 718 मौतें | राज्यवार आंकड़े