जी20 सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील जाएंगे पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर होगी दुनिया की नजर
G20 Summit 2024: ब्राजील के रियो डि जेनारियो शहर में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 18-19 नवंबर 2024 को हो रहा है. पिछली बार भारत की अगुआई में अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल कराया गया था.
G20 Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह ब्राजील दौरे पर जाएंगे, जहां जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ब्राजील दौरे के दौरान 2 अफ्रीकी देशों का दौरा भी कर सकते हैं. ब्राजील के रियो डि जेनारियो शहर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 18-19 नवंबर 2024 को हो रहा है. इस साल जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के पास है. इससे पहले 2023 में जी20 का आयोजन भारत ने नई दिल्ली में किया था.
फ्रीकन यूनियन और यूरोपियन यूनियन शामिल होगा
18-19 नवंबर को ब्राजील के रियो डि जेनारियो शहर में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका समेत जी20 के सभी 19 सदस्य देश, अफ्रीकन यूनियन और यूरोपियन यूनियन शामिल होगा.
पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरूआत के बाद इंडोनेशिया के जी20 शिखर सम्मेलन में कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है. उनकी इस बात को दुनिया भर के नेताओं ने स्वाकीर किया था और बाली घोषणापत्र में एक अहम हिस्सा था. रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत लगातार यह कहता रहा है कि शांति स्थापित होनी चाहिए और समस्या का समाधान डिप्लोमेसी और डायलॉग से होना चाहिए. इस कड़ी में जी20 ब्राजील में पीएम के भाषण पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है.
ब्रिक्स सम्मेलन में बड़े नेताओं ने मिले थे पीएम मोदी
हाल ही में पीएम मोदी ने रूस के कज़ान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था. यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ईरान के राष्ट्रपति से हुई थी. ऐसे में ब्रिक्स के बाद जी20 में पीएम मोदी का हिस्सा लेना यह बताता है कि हर बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का महत्व बढ़ा है.
जी20 को ग्रुप ऑफ 20 कहा जाता है, हालांकि पिछले साल भारत की अगुवाई वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को भी जी20 में शामिल किया गया था. अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल कराना ग्लोबल साउथ के देशों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश एक साथ जुटते हैं
जी 20 एक ऐसा मंच है, जहां पर दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश एक मंच पर विचारों का आदान प्रदान करते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हैं. जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. एशियन वित्तीय संकट के बाद जी20 का गठन 1999 में किया गया था, उस समय दुनिया भर के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक के गवर्नर वित्तीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा किया करते थे.
2007-09 के बीच जब दुनिया भर में मंदी आई तो यह फैसला लिया गया कि अब जी20 में राष्ट्राध्यक्षों को भी शामिल किया जाए, इस फैसले से जी20 को अपग्रेड किया गया. जी20 में आमतौर पर तो आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होती है, लेकिन व्यापार, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा बातचीत होती है.
जी20 के सदस्य देश कौन कौन हैं?
1. भारत
2. अर्जेंटीना
3. ऑस्ट्रेलिया
4. ब्राजील
5. कनाडा
6. चीन
7. फ्रांस
8. जर्मनी
9. इंडोनेशिया
10. इटली
11. जापान
12. मेक्सिको
13. दक्षिण कोरिया
14. दक्षिण अफ्रीका
15. रूस
16. सऊदी अरब
17. तुर्किए
18. ब्रिटेन
19. अमेरिका
20. अफ्रीकन यूनियन
21. यूरोपियन यूनियन
इसके अलावा ब्राजील ने कुछ देशों को गेस्ट के तौर पर भी आमंत्रित किया है
1. एंगोला
2. मिस्त्र
3. नाइजीरिया
4.नॉर्वे
5. पुर्तगाल
6. सिंगापुर
7. स्पेन
8. UAE
जी20 ब्राजील में कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं
1. विश्व बैंक
2. यूनेस्को
3. अंतरराष्ट्रीय लेबर संगठन
4. इंटर अमेरिकन डेवलेपमेंट बैंक
5. संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन
6. लातिन अमेरिका और कैरेबियन का डेवलेपमेंट बैंक
7. IMF
8. न्यू डेवलेपमेंट बैंक
9. संयुक्त राष्ट्र
10. व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन
11. विश्व स्वास्थ्य संगठन
12. विश्व व्यापार संगठन
ये भी पढ़ें : 'आप महानतम में से एक', CJI Chandrachud के विदाई भाषण में कपिल सिब्बल ने सुनाई स्पेशल Poem