PM Modi In Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 19 नवंबर से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (20 नवंबर) को सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद सुबह 11 बजे वेरावल में रहेंगे. दोपहर 12:45 बजे धोराजी में होंगे. अमरेली में दोपहर 2:30 बजे और बोटाद में शाम 6:15 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को गांधीनगर लौट आएंगे और रात में राजभवन में आराम करेंगे.
गुजरात के वलसाड जिले के लोग शनिवार को अपने जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की खबर से उत्साहित थे. गुजरात के वापी शहर के निवासी पीएम मोदी के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में डबल इंजन की सरकार को दोहराने के लिए गुजरात के वलसाड जिले के वापी शहर में एक रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम मोदी यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
वापी में पीएम मोदी करेंगे रोड शो
वापी के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बीएन दवे ने पुलिस अधीक्षक (SP) और रोड शो के आयोजक के साथ प्रधानमंत्री की रैली के मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान वापी डीएसपी ने एएनआई को बताया कि हम प्रधानमंत्री की रैली के लिए मार्ग और अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रशासन और आयोजक की ओर से जो भी तैयारियां की गई हैं, हम उसकी जांच कर रहे हैं. पुलिस भी उसी हिसाब से मुस्तैद है. एहतियात के तौर पर हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है क्योंकि यह एक रोड शो है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. हम सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को अनुमति देंगे.
चुनाव की घोषणा के बाद दूसरा पीएम का दौरा
दरअसल, पीएम मोदी का गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ये दूसरा गुजरात दौरा होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के लिए मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन और अस्पताल से लेकर हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) इस बार दो चरणों में होगा. पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं, हिमाचल चुनाव (Himachal Pradesh Election) के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के नतीजे भी 8 दिसंबर को जारी होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
यह भी पढ़ेंः PM Modi Kashi Visit: 'ये भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र', काशी तमिल संगमम के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी