Swaraj: Bharat Ke Swatantrata Sangram ki Samagra Gatha: दूरदर्शन के बनाए टीवी सीरियल  'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के महादेव रोड पर स्थित फिल्म डिवीजन में देखेंगे. संसद लाइब्रेरी में शाम 5 बजे होने वाली  मिनिस्टर ऑफ काउंसिल की बैठक करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के साथ यह शो देखेंगे. आपको बता दें कि 75 एपिसोड वाले धारावाहिक स्वराज 15वीं शताब्दी के बाद से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दिखाना और इसका उद्देश्य उन नायकों के जीवन और बलिदान को बताना जिसको बहुत कम लोग जानते हैं.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वराज का प्रोमो स्वतंत्रा संग्राम के समय स्वराज की कल्पना की झलक है. ये कहानी वीर गाथाओं को तथ्यों के माध्यम से पेश करने जा रहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने 14 अगस्त को नई दिल्ली में दूरदर्शन के 'स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' सीरियल के शुभारंभ और स्पेशल स्क्रीनिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश को आजाद कराने में जाने-अनजाने लाखों लोगों के बलिदान को याद कर रहे हैं. इन 75 सालों में देश की उपलब्धियों का गौरवगान कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' एक ऐताहासिक टीवी सीरियल जो कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. यह शो हर रविवार 9 बजे देख सकते हैं. 






आप 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' कब देख सकते हैं?


धारावाहिक 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा'  हर रविवार रात 9 बजे डीडी चैनलों पर देख सकते हैं. इसे 9 भाषाओं तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, मराठी, गुजराती, ओडिया, बंगाली औऱ असमी में भी डब किया गया है. आप इस शो को क्षेत्रीय भाषाओं में 20 अगस्त से डीडी चैनलों में देख सकेंगे. 


यह भी पढ़ें-


Modi Cabinet Decisions: किसानों के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान, मिलेगा सस्ता लोन और ब्याज पर 1.5% छूट


7th Pay Commission News: डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकार जल्द केंद्रीय कर्मचारियों - पेंशनभोगियों का बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता!