PM Modi Wishes to Murli Manohar Joshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को 89वें जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक अच्छे विद्वान और प्रतिष्ठित राजनेता, सेवा, शिक्षा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के प्रति उनका जुनून अनुकरणीय है. बीजेपी को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं.






बता दें, मुरली मनोहर जोशी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही अटल बिहारी वाजयपेयी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.


जल मंत्रियों के सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया ने किया संबोधित


पीएम मोदी ने आज जल मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित किया है. इस सम्मेलन में उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि वॉटर सिक्योरिटी पर अभूतपूर्व काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "वॉटर विजन @2047 अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है. सभी सरकारें एक सिस्टम की तरह काम करें."


पीएम आगे बोले, "राज्यों में भी विभिन्न मंत्रालय जैसे जल.. सिंचाई... उसी प्रकार से शहरी विकास, आपदा प्रबंधन... सबके बीच संवाद और क्लैरिटी होना बहुत जरूरी है."


यह भी पढ़ें.


'आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही, इसे कोई छीन नहीं सकता...'OBC रिजर्वेशन पर SC के फैसले से खुश हुए CM योगी और डिप्टी सीएम