Mamata Banerjee Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार (5 जनवरी) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.''


तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहीं हैं. बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकात्ता में हुआ था. वो साल 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पद संभाल रहीं हैं. 






कौन क्या बोला?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बनर्जी को बधाई दी और बांग्ला भाषा में एक्स पर अपनी शुभकामनाएं पोस्ट कीं. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने भी ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कहा कि ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें.






ये ही कामना असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी की.


ये भी पढ़ें- 'आपको तो राम मंदिर जाना ही पड़ेगा, आज नहीं तो कल...', कांग्रेस पर हिमंत बिस्वा सरमा का वार