नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कोरोना के इस संकट काल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेश का जिक्र करते हुए कोरोना से बचने के उपायों का पालन करने का अनुरोध किया है.
पीएम मोदी ने अपने दो ट्वीट में लिखा, "रामनवमी की मंगलकामनाएं. देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे. जय श्रीराम! आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें. कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए. 'दवाई भी, कड़ाई भी' के मंत्र को याद रखिए."
रामनवमी की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने दीं शुभकामनाएं
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रामनवमी की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाएं दी और उनसे यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन एवं कार्यो में आत्मसात करने को कहा. रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कोविंद ने कहा कि भगवान राम का जन्मदिवस देश में रामनवमी के रूप में काफी जोश के साथ मनाया जाता है.
राष्ट्रपति ने कहा, "न्याय और मानवीय सम्मान के लिये प्रयास करते हुए हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के आदर्शो को काफी सहायक पाते हैं. भगवान राम ने हमें सिखाया कि धार्मिक जीवन कैसे जीएं. भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन और धर्म, संयम व सच्चाई के बारे में उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती है. इस अवसर पर हम यशस्वी भारत के निर्माण के लिए भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन एवं कार्यो में आत्मसात करने का संकल्प लें. रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट के बीच मदद के लिए आगे आया ये संगठन, संक्रमितों के घर भिजवा रहा है खाना
उन्नाव: रेलवे स्टेशन पर हो रही है प्रवासी श्रमिकों का कोरोना टेस्ट, यहां बना क्वारंटाइन सेंटर