नई दिल्ली: आज महाशिवरात्रि के पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उनके स्वस्थ व लंबी उम्र जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'


कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्म 11 मार्च 1942 को तत्कालीन पटियाला रियासत के शाही परिवार में हुआ था. उनकी गिनती कांग्रेस के मजबूत क्षत्रपों में होती है. पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले साल 2002 से 2007 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे.





पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
इससे पहले पीएम मोदी ने आज महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर महादेव!'


देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्रद्धालु 'हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए शिवालयों या मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व माना जाता है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना टीकाकरण अभियान की तेज होगी रफ्तार, अगले चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को खुराक देने की तैयारी


कोरोना अपडेट: भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, ढाई महीने बाद आए 22 हजार से ज्यादा नए मामले