PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने मिस्त्र की यात्रा पर जा सकते हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राजकीय दौरे से लौटते वक्त पीएम मोदी मिस्र का दौरा कर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो ये 14 वर्षों बाद किसी भारतीय पीएम का मिस्त्र दौरा होगा. 


सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा की भूमिका और चर्चा किए जाने वाले बिंदुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है. भारत और मिस्र के बीच नजदीकी और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की कोशिश में 6 महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के नेताओं के बीच ये मुलाकात होने जा रही है.


गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे मिस्त्र के राष्ट्रपति
इस साल जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी खास मेहमान थे, अपने इसी दौरे पर राष्ट्रपति सीसी ने पीएम मोदी को काहिरा आने का न्यौता दिया था. अगर पीएम मोदी यहां के दौरे पर जाते हैं तो 2009 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का मिस्त्र का दौरा होगा. 


विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और जो बाइडेन दोनों देशों के बीच के कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. इसके मुताबिक जो बाइडेन को कारोबार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान, लोगों के बीच संपर्क सहित साझा हितों से जुड़े अन्य द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा करने का अवसर प्राप्त होगा. इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं भारत-अमेरिका गठजोड़ को मजबूत बनाने और जी20 सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशेंगे.


विदेश मंत्रालय  ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे जिसमें 22 जून 2023 को राजकीय भोज का कार्यक्रम भी शामिल है. उनकी यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर हो रही है.


Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच को कांग्रेस ने बताया हेडलाइन मैनेजमेंट, कानपुर हादसे की दिलाई याद