एक्सप्लोरर
Advertisement
राष्ट्रपति भवन से प्रणब दा की विदाई पर PM मोदी ने लिखा पत्र, पूर्व राष्ट्रपति बोले- ‘दिल छू लिया’
पत्र में पीएम मोदी ने प्रणब दा के लिए लिखा है, ‘’जब मैं दिल्ली आया था तो मेरे सामने एक बहुत बड़ी चुनौती थी. उन दिनों आप पिता और एक गुरु की तरह मेरे साथ रहे. आपकी बुद्धिमत्ता औऱ मार्गदर्शन से मुझे शक्ति और आत्मविश्वास मिला है.’’
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पद से मुक्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब दा को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति की सराहना की है. आज प्रणब दा ने इस पत्र को ट्वीटर पर शेयर भी किया है. प्रणब दा ने कहा है कि इस पत्र ने मेरे दिल को छू लिया है.
वहीं, प्रणब मुखर्जी के इस ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा है, ‘’ मैं हमेशा आपके साथ काम करने को तैयार रहूंगा.’’On my last day in office as the President, I received a letter from PM @narendramodi that touched my heart! Sharing with you all. pic.twitter.com/cAuFnWkbYn
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 3, 2017
पत्र के कुछ अंश पत्र में पीएम मोदी ने प्रणब दा के लिए लिखा है, ‘’जब मैं दिल्ली आया था तो मेरे सामने एक बहुत बड़ी चुनौती थी. उन दिनों आप पिता और एक गुरु की तरह मेरे साथ रहे. आपकी बुद्धिमत्ता औऱ मार्गदर्शन से मुझे शक्ति और आत्मविश्वास मिला है.’’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘’आपके मार्गदर्शन की वजह से ही मुझे और मेरी सरकार को मदद मिली है.’’ इस पत्र में पीएम मोदी ने आगे लिखा है, ‘’जब मैं लंबी यात्रा कर वापस लौटता था, आप मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते थे. तब मेरे अंदर एक नई ऊर्जा भर जाती थी.’’ उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के साथ उनकी हर मुलाकात उनके जीवन में मार्गदर्शक की तरह काम करेगा. पीएम मोदी ने यह भी लिखा है, “प्रणब दा, हमारी राजनीतिक यात्रा अगल-अलग राजनीतिक दलों के माध्यम से हुई है. हमारी विचारधारा अलग रही है. हमारे जीवन अनुभव भी अलग हैं. मेरे पास केवल मेरे राज्य का प्रशासनिक अनुभव था, जबकि आपके पास कई दशकों का राष्ट्रीय राजनीति और नीति का अनुभव था, फिर भी हम आपसी सामंजस्य के साथ काम कर पाए." पीएम मोदी ने पत्र के आखिर में लिखा है, ‘’राष्ट्रपति जी, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आपके प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मिला. आपके स्पोर्ट, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आपका बहुत धन्यवाद. संसद भवन में आपके विदाई भाषण के दौरान आपके द्वारा मेरे लिए कहे गए शब्दों के लिए आपका एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद. बता दें कि अपने विदाई भाषण में प्रणब मुखर्जी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी. प्रणब मुखर्जी ने कहा था, ‘’पीएम मोदी के जोश और उर्जा के मुरीद हो गये हैं और उनकी यादों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. मुझे हर कदम पर देश में मूलभूत बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोश और ऊर्जा से भरी सलाह और सहयोग का फायदा मिला है.’’Pranab Da, I will always cherish working with you. @CitiznMukherjeehttps://t.co/VHOTXzHtlM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion