एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी की नवाज़ शरीफ़ को चिट्ठी, मां के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी मां के निधन पर चिट्ठी लिखी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ को पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर शोक जताया है. नवाज़ शरीफ़ की मां बेगम शमीम अख्तर का 22 नवंबर को लंदन में निधन हो गया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज़ शरीफ़ को ये चिट्ठी 27 नवंबर को लिखी थी और ये चिट्ठी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने नवाज़ शरीफ़ की बेटी और PMLN की उपाध्यक्ष मरयम नवाज़ शरीफ को पहुंचाया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज़ शरीफ़ को चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें बेगम शमीम अख्तर के निधन पर गहरा दुख है. मोदी ने लिखा कि उन्हें नवाज़ शरीफ़ की मां के साथ साल 2015 में लाहौर की कुछ घंटों की यात्रा के दौरान हुई बातचीत और उनकी सादगी याद है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाए नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार के साथ हैं.
गौरतलब है कि साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक हीं लाहौर का कुछ घंटों का दौरा किया था और नवाज़ शरीफ़ के घर भी गए थे, जहां उनकी मुलाकात नवाज़ शरीफ़ की मां से हुई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के इसी लाहौर दौरे चंद दिनों बाद ही पठानकोट में आंतकी हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement