Rojgar Mela: देश के युवाओं को रोजगार का तोहफा देंगे PM मोदी, 10 लाख नौकरियां देने का है टारगेट
Rojgar Mela: पीएम मोदी आज ‘रोजगार मेला’ अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम इस अभियान के तहत 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे.
![Rojgar Mela: देश के युवाओं को रोजगार का तोहफा देंगे PM मोदी, 10 लाख नौकरियां देने का है टारगेट PM Modi youth of the country launch a job fair joining letter to 75 thousand the target of 1 lakh jobs india narendra modi employment Rojgar Mela Rojgar Mela: देश के युवाओं को रोजगार का तोहफा देंगे PM मोदी, 10 लाख नौकरियां देने का है टारगेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/67d523ca0c9e41afa74704c56eb0fb4d1666404117876142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान को ‘‘रोजगार मेला’’ (Rojgar Mela) नाम दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में गुरुवार 22 अक्टूबर 2022 को यह जानकारी दी. उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें. सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया था.
रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं. देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. मसलन, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी.
इन पदों पर हो रही नियुक्तियां...
पीएमओ ने कहा कि जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस अन्य शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि तेज गति से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)