नई दिल्ली: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी है. तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी आगे हैं.
ट्विटर पर पीएम मोदी के 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
इसके अलावा पीएम मोदी अकेले ऐसे विश्व नेता बन गए हैं, जिन्होंने तीन करोड़ फॉलोअर्स के माइलस्टोन को छुआ है. पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर सितंबर में पांच करोड़ फॉलोअर्स से अधिक हो गए थे. उनके फेसबुक पेज पर 4.4 करोड़ लाइक्स हैं. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तभी से वह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
ट्विटर पर ओबामा सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम पर सिर्फ डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं बराक ओबामा के करीब ढ़ाई करोड़ फॉलोअर्स हैं. हालंकि ओबामा ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें 10.9 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. वह नियमित तौर पर इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फालोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ से अधिक हो गई है और वह सबसे ज्यादा फालो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से आगे निकल गए हैं."
मोदी यूट्यूब चैनल पर भी लोकप्रिय हैं. इस पर 35 लाख सब्सक्राइबर हैं. इसके साथ ही लिंक्डइन पर उनके प्रोफाइल हैं, जिस पर उनके 30 लाख फालोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें-
BCCI में अब चलेगी दादा की 'दादागिरी', सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना तय
जानिए 'कलंक की नाकामी के बाद किस तरह से बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने की आलिया भट्ट की हौसला अफजाई
हरियाणा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान, सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से की