नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मद्देनज़र हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब आज एक बार फिर पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 63वीं बार मन की बात करेंगे. इस बार पीएम का यह इस साल का तीसरा संबोधन होगा, जो दुनिया भर में फैली महामारी कोविड- 19 पर केंद्रित होगा.


मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हर बार की तरह इस बार भी सुबह 11 बजे आकाशवाणी, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा. बता दें कि इस वक्त भारत समेत पूरा विश्व कोरोना जैसी खतरनाक वायरस की चपेट में हैं. देश में अब तक 1029 लोग इस वारस के संक्रमित हैं तो वहीं 19 लोगों की जान चली गई है. 85 लोगों को इस गंभीर वायरस से बचाया गया है.





बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए उन मुद्दों और चुनौतियों पर बात करेंगे, जो देश में शुरू हुए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते उपजी हैं. खासकर मजदूरों के पलायन का संकट. देश भर में लाखों लोगों के सामने सामाजिक दूरी के चलते अपनी जीविका चलाने का संकट भी खड़ा हो गया है.