अहमदाबाद : पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सूरत के लोगों के बीच पहुंचे और पूरा शहर स्वागत में सड़कों पर उतर आया. 11 किलोमीटर के सफर में जैसे वापसी का उत्सव मनाया गया. हम आपको बता रहे हैं 11 बड़ी बातें जिनकी वजह मोदी का मेगा रोडशो खास बना.


1. स्वागत में उतरा सूरतहवाई अड्डे पर सीएम विजय रूपानी स्वागत करने पहुंचे लेकिन एयरपोर्ट से निकलते ही पूरा सूरत शहर स्वागत के लिए तैयार था।


2. पीएम मोदी के काफिले को एस्कॉर्ट कर रहा था महिला बाइकर्स का दल



3. पीएम मोदी के काफिले में सुरक्षा दस्ते के अलावा करीब 15 हजार बाइकर्स चल रहे थे.


4. सूरत में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर का रास्ता रोशनी से नहाया हुआ था. जगह-जगह लेजर लाइट का इस्तेमाल किया गया था.


यह भी पढ़ें : MCD Polls: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, 10 रुपये में गरीबों को खाना, नया टैक्स ना लगाने का वादा


5. पीएम मोदी ने खुली गाड़ी में ये सफर पूरा किया. पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर लोग मौजूद थे.


6. रास्ते भर में लोग इस लम्हे को कैमरे में कैद करने को बेताब थे. कई जगह सेल्फी के लिए मारा-मारी नजर आई.
7. सूरत के लोगों ने मोदी का भव्य स्वागत किया. मोदी जहां-जहां से गुजरे मोदी-मोदी के नारे लगे.


8. राम की तरह स्वागत



9. रास्ते में मोदी को पहनाने के लिए इतनी बड़ी माला दी गई जो पूरी गाड़ी पर आ गई.


यह भी पढ़ें : यूपी: मोदी-योगी के मिशन 2019 से डरा विपक्ष, बीजेपी के खिलाफ एकजुट होंगे अखिलेश-माया!


10. कई जगह ऐसा भी हुआ जहां मोदी बनाम मोदी नजर आया. जैसे दीवार पर मोदी का भाषण चल रहा था और पीएम मोदी उसी के सामने से गुजरे.


11. पीएम मोदी ही नहीं उनके डुप्लीकेट का भी क्रेज नजर आया


कुल मिलाकर सूरत के लिए ये दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा. पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार इस तरह शहर में लोगों के बीच घूमे हैं. यही वजह है कि लोगों ने भी दिल खोल कर अपने पूर्व सीएम और मौजूदा पीएम का स्वागत किया.


(सूरत से अंकित गुप्ता, गणेश ठाकुर, जीतेंद्र दीक्षित के साथ ब्रजेश सिंह की रिपोर्ट)


देखें वीडियो :